________________
(ख) C(कंधे और प्रभावित बगल)/E (ग) c a/E, इससे बहुत ही कम समय में सुधार होता है। (घ) T(6, 4, 1) - इन चक्रों को ताकत पहुँचाने के लिए, 1 अस्थि तंत्र को
नियंत्रित करता है। (ङ) हाथ को उठा पाने की कठिनाई के पीछे हृदय रोग या उच्च रक्तचाप
की समस्या भी हो सकती है। यदि रोगी उच्च रक्तचाप से पीड़ित है,
तो उक्त (घ) न करे। उपक्रम (२१) गर्दन में खिंचाव- Stiff Neck (Spondylitis) (क) सिर के पीछे का निचला भाग, पूरी गर्दन, कंधे और बगलों की जांच
करें। (ख) C(उक्त अंग)/E (ग) यदि हृदय रोग या उच्च रक्तचाप के कारण गर्दन में खिंचाव हो, तो
मैडिकल डॉक्टर और उन्नत प्राणशक्ति उपचारक से मिलें। उपक्रम (२२) मांसपेशियों में ऐंठन- Muscle cramps
(क) AP की जांच करें। (ख) जब तक पूरी तरह आराम नहीं मिल जाता, तब तक C (AP) ~E करें!
(ग) 71 उपक्रम (२३) साधारण जलने पर- Minor Burns (क) यदि गर्म पानी या तेल से शरीर का कोई अंग जल गया हो, तो उसे
धीरे से पौंछ दें। (ख) जब तक समुचित आराम नहीं मिल जाता, तब तक CAP) ~E' करें।
यदि यह ठीक तरह किया गया, तो छाला या फफोला नहीं पड़ेगा, बल्कि एक लाल निशान आयेगा। इस निशान के गायब होने तक दिन में कई बार इलाज करें।