________________
| ११.
१३.
| १०. । नैट्रम फॉस | शरीर के पानी में एसिडिटी (Acidity) की खास दवा, (Sodium
| कृमिनाशक, स्मरणशक्ति की मंदता Phosphate)
| एवं हृदय की अनियमितता में
लाभदायी नैट्रम सल्फ | शरीर के पानी में शरीर के पानी का नियमन, मूत्रल (Sodium
Sulphate) १२. सिलिशिया | शरीर के पानी में | यह एक प्रकार की मिट्टी है और (Silica)
सर्जन का कार्य करती है। फोड़े-फुसी
की बीमारी में अत्यन्त उपयोगी। यह अनुशंसा की जाती है कि प्रत्येक गृहस्थी में "आपका आरोग्य आपके हाथ में” नामक पुस्तक, जिसके लेखक श्री देवेन्द्र वोरा हैं और जिसको नवनीत पब्लिकेशन्स (इण्डिया) लिमिटेड ने प्रकाशित किया है, रहनी चाहिए। इसका अंग्रेजी संस्करण "Health in your Hands" भी उपलब्ध है। इसमें मस्तिष्क की कार्यप्रणाली. एक्यूप्रेशर, रोग के मूल कारण और उसको रोकने के उपाय, प्राकृतिक चिकित्सा, स्त्री-पुरुष के रोग, रोगों के उपचार, रंग
चिकित्सा आदि विषयों पर दैनिक उपयोग में काम आने वाली सूचनाएँ हैं। सन्दर्भ१. परम पूज्य श्री १०८ तरूण सागर जी मुनि महाराज का प्रवचन
आपका आरोग्य आपके हाथ में- लेखक श्री देवेन्द्र दोरा, नवनीत पब्लिकेशन्स, (इण्डिया) लिमिटेड, अहमदाबाद/मुम्बई Anatomy & Physiology for Nurses by Evelyn Pearce डा० चन्द्रा सुब्रामन्यम, अध्यक्ष, प्राणिक ऊर्जा विभाग. विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक, लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण प्राणायाम रहस्यः लेखक- श्री राम देव, हरिद्वार योग साधना व योग चिकित्सा रहस्यः लेखक- श्री रामदेव, हरिद्वार योगासनः श्री आसाराम जी आश्रम, साबरमती, अहमदाबाद Reiki India Research Centre - Naturopathy & Yoga Health Buletin Volume- July 1993 # Article on "Water Therapy" published by Japan's Sickness Association.
ॐ Ho
३.४२