________________
मस्तिष्क में - Hypothalamus -इसके द्वारा उत्पादित हारमोन्स अन्य ग्रन्थियों
को उनके अपने हार्मोन उत्पन्न करने की प्रक्रिया को उत्तेजित
करते हैं। हृदय (Heart) - यह Atriopeptin नामक हार्मोन उत्पादन करता है, जिससे
रक्तचाप और fluid का संतुलन (balance ) बनाने में सहायता
मिलती है। गुर्दे (Kidney) - यह Erythropoietin बनाता है जो अस्थि-मज्जा (bone marrow)
पर प्रक्रिया करके,लाल रक्त कोण अधिक उत्पादित करता है। आमाशय - यह वह हार्मोन बनाते है, जिनसे भोजन के पाचन में सहायता (Stomach) तथा (intestines ) आँतें मिलती है।
अध्याय - ११
श्वसन तंत्र - Respiratory System
शरीर के पोषण के लिए जिस प्रकार आहार की जरूरत होती है, उसी प्रकार शक्ति प्राप्त करने के लिए और किसी काम को करने के लिए प्राणवायु अथवा
ऑक्सीजन (Oxygen) की जरूरत होती है। यह ऑक्सीजन कोषों से विजातीय पदार्थ निकलने में सहायक होती है। जब हम साँस लेते हैं, तो हवा नाक में प्रवेश करती है। वहाँ रजकणों को छाना जाता है एवम् हवा को नमीयुक्त व कुछ गर्म किया जाता है। देखिए चित्र २.१३ । नथुने के बाल हवा को छानते हैं, ततपश्चात् वायु श्लेष्मा (mucus) के सम्पर्क में आती है, जिससे वायु में उपस्थित रासायनिक वस्तुएं वायु से अलग हो जाते हैं।
वायु जब कण्ठ में जाती है (चित्र २.३३) तो Larynx के मध्य हिस्से में False vocal cords जो कि एक फ्लैप (flap) है, में से होकर जाती है। यह खाना निगलते समय बन्द हो जाता है, ताकि खाना श्वास की नली (Trachea) में न चला जाये।
___Vocal cords Larynx के अन्दर अवस्थित होते हैं। अन्दर स्थित arytenoid cartilages के movernments द्वारा स्वर उत्पन्न होता है जो कि Vocal cords के कम्पन (Vibration) द्वारा होता है।
२.४२