________________
अर्ध-गोलाकार गुहा (semi-circular canals) होते हैं। यहाँ बालों के कक्ष (hair cells) मस्तिष्क को विद्युत तरङ्गे (electric impulses) विश्लेषण हेतु भेजते हैं, जिससे आनी वाली आवाज समझ ली जाती है।
मनुष्य १५०० से अधिक सङ्गतीय ध्वनियों को पहचान सकता है। आवाज ० से १४० डैसीबैल्स (decibels) के बीच के अन्दर सुन सकता है।
कान की संरचना के लिए चित्र २.१५ का अवलोकन करिए।
अध्याय - रुधिराभिसरण तंत्र - Blood Circulatory System (क) रूधिर – Blood
शरीर के सभी अंगों एवम् कोषों को रुधिर की सप्लाई (Supply) आवश्यक होती है, हड्डियों को भी । रक्त प्लास्मा (Plasma) का बना होता है, जो एक पानी जैसा द्रव होता है। इस प्लास्मा में अनगिनत लाल रक्त कण (Erythrocytes) अथवा लाल रक्त कौ!सिल्स ( RBC - Red Blood Corpuscles ), सफेद रक्त कण (Leucocytes ) अथवा सफेद रक्त कौयूँसिल्स (WBC - White Blood Corpuscles), रक्त प्लेटलेट्स (Blood Platelets or Thrombocytes) होते हैं। इसके अतिरिक्त प्लास्मा में विभिन्न नमक, हार्मोन्स (harmones), वसा (fats), शर्करा (Sugar) और प्रोटीन (Protein) भी होते हैं। लाल व श्वेत कण तथा प्लेटलैट्स सभी हड्डियों (विशेषकर लम्बी हड्डियों) के अन्दर हड्डी के गूदे ( अथवा अस्थि-मज्जा ) (Bone -marrow) जो जैली (Jelly) जैसा पदार्थ होता है, में बनते हैं। लाल रक्त कण लगभग ६० प्रतिशत होते हैं। श्वेत कण प्रतिदिन लगभग १० अरब बनते हैं।
___RBC. में एक pigmented protein Haemoglobin होता है जो globin protein तथा iron pigment thaeme) से बना होता है। RBC के यह pigment ऑक्सीजन वाहक का काम करते हैं। ये फेफड़ों में जब पहुँचते हैं तो
२.२०