________________ - -- - भाषाटीकासहित. और पद्मावतीके शरीरको भस्म होते देखकर हाय ! कह कर रह गया, क्रोधमें आकर बादशाहने किलेमें बजे वचाये लोगोंको भेड और बकरियोंकी तरह कटवा डाला और जो घर किलेमें बने थे सबको तुडवा डाला, परन्तु पद्मिनीके ध्यानमें मग्न होकर उसका आदर यहां तक किया कि, जिसमें रानी निवास करती थी, उस रंगमहलको छोड दिया, इस प्रकार रानी पद्मावती भस्म होगई, जिसका वृत्तांत प्रायः राजपूतानेकी कविताओं और राग व गीतोंमें प्रसिद्ध है, जिस गुफामें रानी पद्मावती जल गई थी, वहां अबभी बहुधा लोग - तीर्थ मानकर आते हैं, और रानी पद्मावतीका नाम स्मरण करके बहुत मान करते हैं, इति / अब आगे मीराबाईका चरित्र लिखते हैं. - मीराबाई. मीराकी कथा नाभादासने अपने भक्त मालामें लिखी / है, परंतु ऐसी रीतिसे भक्तमालमें लिखा है कि जिसको Point 2 Gunratnasuri M.S. Jun Gun Aaradhak Trust