________________ स्त्रीचरित्र. गाई है, यह सिंहलद्दीपके राजा हमीरसिंह चौहा नकी राजकुमारी थी, जो राजा हमीरसिंह विक्रमीय सम्वत् 1400 के लगभग हुआ है, पद्मावतीका विवाह लखमसिंहके चचा भीमासिंहसे हुवा था, रानी पद्मावतीका निवासमान्दिर अति रमणीय है जो अब तक एक सुहावने सरोबरके तट पर विद्यमान है, विक्रमीय सम्वत् 132 में दिल्लीके बादशाह आलाउद्दीनने इस परमरूपवती पद्मावती के हेतु चित्तौरगढ पर चढाई को थी, अलाउद्दीनने जब कोई उपाय अपने मनोरथ पूर्णहोनेका न देखा, तब रानासे प्रार्थना पूर्वक कह ला भेजा, कि यदि आप मुझे अपनी रानीके दर्शन मात्र कर दीजिये, तो मैं सन्तोष करके दिल्लीको लौट जाऊं उस समय में अधिक परदा करनेको रीति नहीं थी, इस कारण राजाने शीशेकी ओटसे अपनी रानीके दर्शन करा देनेमें कुछ अप्रतिष्ठा नहीं समझी, इसीसे बादशाहका प्रार्थनाको स्वीकार करलिया, बादशाह क्षत्रियोका . सत्यता पर भरोसा करके अपने थोडेसे साथियों सहित . .P.P.AC. Gunratnasuri M.S.. Gun Aaradhak,Trust.