________________ भाषाटीकासहित. छोडना चाहिये. आगे आपकी इच्छा. लाला हजारी लाल बोले कि, अब आप क्षमा कीजिये. हमने दोनोंको माफ किया. स्त्री हमारे घर रहेगी और इस गुलजागको हमने नौकरीसे छुड़ादिया. अब आप इसको छोड दीजिये. इन्स्पेक्टरने लाला हजारीलालके कहनेसे गुलजारी‘पर कुछ मुकद्दमा नहीं चलाया. _ गुलजारीलाल छूटतेही मोहनीके पास पहुंचे और मोहनीको लेकर कलकत्ता चले गये. लाला हजारीलाल सन्ध्यासमय मोहनीको ले आनेके निमित्त वहां गये जहां मोहनीसे फिर बातचीत हुई थी. देखा तो मकान खाली पडा है, पूछनेपर मालूम पडा कि गुलजारीलाल मोहनीको लेकर दो बजे चले गये इसी दुःखसे दुःखित होकर हजारीलाल पागल होगये और पागलखाना पहुंचाये गये. उधर गुलजारीलालके साथ मोहनीके कलकत्तेमें पहुंची एक मकान किरायापर लेकर उसमें रहने लगी. एक nasi Aararak