________________ स्त्रीचरित्र. कन्याको पुरुषकी चाह नहीं होती. कुसंगमें पडकर बिगड़जानेकी तो बातही जुदी है. परंतु इससे कम आयुचाले स्त्री पुरुषके शरीरमें ठीक 2 कामोद्दीपन नहीं होता. और पूर्ण प्रेम नवही होसकता है, जब स्त्री पुरुष दोनों परस्पर एक दुसरेको मनसे चाहतेहों. पहले हमारे देशमें लडका लडकी का विवाह अधिक अवस्थामें करनेकी रीति थी. अधिक अवस्था होनेपर लडकालडकीके गुणदोष सबपर प्रगट होजाते हैं, इसीसे बडे होनेपर विवाह किया जाथाता. ___पर जबसे यहाँ मुसल्मानोंका राज्य हुआ तबसे छोटी अवस्थामें कन्याका विवाह करना उचित समझा गया. कारण यह कि, यवनलोग जब पहलेही इस दे. शमें आये तब जिसकी लडकी रूपवती देखते और सुनते थे तो उसके मातापिताको धमकाकर बलात्कार छीनलियाकरते थे इस कारण छोटी अवस्थामें लडाके योंका विवाह करने लगगये. क्योंकि मुसलमानों के यहां उस स्त्रीका छीनना मना है कि, जो किसीके DGunratnasuri.M.S. Jun Gun Aaradhak Trust