________________ HYMNS ON BHAGWAN BAHUBALI (by Acharyasri Jinsen in Adipuran) श्री बाहुबली स्तोत्रम (आआचार्यश्री जिनसेन विरचित् आदिपुराण से) He won three battles against the mighty Bharat सकलनृपसमाजे, दृष्टिमल्लाम्बुयुधै 1. आपने संपूर्ण नृप समूह के समक्ष शक्तिशाली भरत के विरुद्ध तीन witnessed by a vast assembly of kings. He then विजितभरतकीर्ति, य: प्रवब्राज मुक्त्यै। लड़ाईयाँ जीतीं। फिर आपने सूखे घास के समान अपनी सांसारिक और renounced all including the fruits of victory as a dry शाही संपत्ति के साथ साथ जीत के फलों को भी त्याग दिया। आप उन grass. He was the forerunner among all those in तृणमिव विगणय्य, प्राज्यसाम्राज्यभारं, the last body of liberation. Such was the greatness चरमतनधराणामग्रणी: सोऽवताद्वः / / 1 / / सभी चरम शरीरियों में अग्रणी थे। आप भगवान् बाहुबली हम सब की of Lord Bahubali. May he protect us all! रक्षा करें| The much acclaimed goddess of wheel (chakra) deserted Bharat and took shelter under him without any shy or shame. But he ignored her too but took to the path of his father Lord Adinath. Such was His loftiness. May Dorbali protect us all! भरतविजयलक्ष्मीर्जाज्वलचक्रमा. 2. अत्यधिक प्रशंसित दिव्य चक्ररत्न ने भरत को छोड़कर आप की यमिनमभिसरन्ती क्षत्रियाणां समक्ष / शरण ली | लेकिन आपने उस विजयलक्ष्मी को भी लज्जितकर अपने चिरतरमवधूतापत्रापापात्रमासी पिता भगवान आदिनाथ के मार्ग अपनाया। ऐसी है आपकी महिमा। आप दधिगत गुरुमार्ग: सोऽवताद दोबली वः ॥2॥भगवान् दोरबली हम सब की रक्षा करें। He renounced the attachment with the goddess of royal wealth but wedded the goddess of victory by performing radiating penance to the dismay of many great kings. His fame is too vast to be accommodated within three worlds. He was none other than the Adi Brahma Lord Rishabh's star son, Bhagwan Bahubali. May the Supreme Father and Son protect us all! स जयति जयलक्ष्मी, सङ्गमाशामवन्ध्या, 3- जिन्होंने सब तरफ से अनुसरण करने वाली लक्ष्मी को छोडकर विदधदधिकथामा सन्निधौ पार्थिवानाम्। राजाओं की निकटता में और जयलक्ष्मी के संगम की आशा को सफल करते हुए सकलजगदगार व्याप्तकीर्तिस्तपस्या अधिक तेज को धारण किया था। सम्पूर्ण जगत् रूपी घर में व्याप्त है कीर्ति मभजत यशसे यः सूनुराधस्य धातुः।। 3 / / जिनकी ऐसे यशस्वी और जिन्होंने यश के लिए तपस्या को स्वीकार किया था वे आदि ब्रह्मा के पुत्र बाहुबली स्वामी जयवंत हो। [34]