SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 126
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नागरीप्रचारिणी पत्रिका २७ - एक हरिचंद्र किसी प्रतापी राजा की कीर्ति गाता हैवक्त्रे साक्षात्सरस्वत्यधिवसति सदा शोण एवाधरस्ते १२० बाहुः काकुत्स्थवीर्यस्मृतिकरणपटुर्द क्षिणस्ते समुद्रः । वाहिन्यः पार्श्वमेताः क्षणमपि भवता नैव मुञ्चन्ति राजन् स्वच्छेतो मानसेऽस्मिन्नवतरति कथं तायलेशाभिलाषः ॥ ४ ॥ हरिचंद्रस्य * यही श्लोक स्वल्प पाठतिरों के साथ प्रबंधचिंतामणि में दो स्थानों पर मिलता है। पहला स्थान है विक्रमार्क प्रबंध और दूसरा स्थान है भोजभीमप्रबंध]। दूसरे प्रबंध में लिखा है कि यह श्लोक श्रीविक्रमार्क की धर्मवहिका पर लिखा था । यह श्लोक साहसांक-चंद्रगुप्त की स्तुति में हो कहा गया था और इसका कहनेवाला हरिचंद्र चंद्रगुप्त का साथी भट्टार हरिचंद्र ही था । सक्तिकर्णामृत का लेखक धन्यवाद का पात्र है कि जिसने इस श्लोक के कर्ता हरिश्चंद्र का नाम सुरक्षित कर दिया । २८ - सदुक्तिकर्णामृत में साहसांक के नाम से एक सूक्ति उद्धृत की गई है। २९ -- जल्हण की सूक्तिमुक्तावली ॥ में राजशेखर का निम्नलिखित वचन है शूरः शास्त्रविधेर्माता साहसाङ्कः स भूपतिः । सेव्यं सकललोकस्य विदधे गन्धमादनम् ॥ अर्थात् शूर और शास्त्रज्ञ महाराज साहसांक ने गंधमादन ग्रंथ रचा। * सदुक्तिकर्णामृत, प्रवाहः तृतीय:, ५४|४| + सिंधी ग्रंथमाला, संस्करण, पृ० ८ पर D कोश का अधिक पाठ, संख्या १५ । + वही, पृ० २७ । ५|१५|३|| लाहौर संस्करण, १०२८८ । || ४ | ५७|| Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.035307
Book TitleVikram Pushpanjali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalidas Mahakavi
PublisherZZZ Unknown
Publication Year1944
Total Pages250
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy