SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 265
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ज्योंही उन्होंने मुझे देखा बड़ी भक्तिसे नमस्कार किया । तीन प्रदक्षिणा दी। एवं राजा चंडप्रेद्योतनने बड़ी विनयसे यह कहा-- समस्त विज्ञानोंके पारगामी, भव्योंको मोक्षसुख प्रदान करनेवाले, अतिशय कठिन किंतु परमोत्तम व्रतके धारक, शत्रुमित्रोंको समान समझनेवाले, प्रभो ! क्या यह आपको योग्य था कि एकको अभयदान देना और दूसरेका अनिष्ट चिंतन करना । कृपानाथ ! प्रथम तो मुनियोंकेलिये ऐसा कोई अवसर नहीं आता । यदि किसीप्रकारका अवसर आकर उपस्थित भी हो जाय तो आप सरीखे वीतराग मुनिगण उससमय ध्यानका अवलंबन करलेते हैं। भली बुरी कैसी भी सम्मति नहिं देते । राजा चंडप्रद्योतनके ऐसे वचन सुन हे राजन श्रेणिक ! मैंने तो कुछ जवाब न दिया। किंतु रानी वसुकांता कहने लगी! नाथ ! मेरे पिताके शुभोदयसे उसससय किसी वनरक्षिका देवीने वह आशीर्वाद दिया था। मुनिराजने कुछ भी नहिं कहा था। आप इस अंशमें मुनिराजका जरा भी दोष न समझें। बस फिर क्या था ? राजन् ! ज्योंही राजा चंडप्रद्योतनने रानी वसुकांताके वचन सुने मारे हर्षके उसका कंठ गदगद होगया । कुछ समय पहिले जो उसके हृदयमें मेरे विषयमें कालुप्य बैठा था तत्काल वह निकल भागा। दोनों दंपतीने मुझे Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.035265
Book TitleShrenik Charitra Bhasha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGajadhar Nyayashastri
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year1914
Total Pages402
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy