SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 138
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ११७ ) कहना महाराजने यह लकड़ी भेजी हैं । कौंनसा तो इसका नीचा भाग है और कौंनसा इसका ऊपरका भाग है ? यह परीक्षाकर शीघ्रही महाराजके पास भेजदो । नहीं तो तुम्हें नंदिग्राम से निकाल दिया जायगा । - महाराज की आज्ञापाते ही दूत राजगृह नगरसे चला और नंदिग्राम के ब्राह्मणों को लकड़ी देकर उसने कहा किराजगृहके स्वामी महाराज श्रेणिकने यह लकड़ी भेजी है । इसका कौंनसा तो अगला भाग है और कोनसा पिछला भाग है ? शीघ्रही परीक्षाकर भेजदो । यदि नहीं बता सको तो नंदिग्राम छोड़कर चले जाओ । दूतके मुख से जब महाराजका यह संदेशा सुनने में आया तो नंदिग्रामके ब्राह्मणों के मस्तक घूमने लगे । वे सोचने लगे यह वलाय तो सबसे कठिन आकर टूटी । इस लकड़ीमें यह बताना बुद्धिके बाह्य हैं कि कोंनसा भाग इसका पिछला है । और कोनसा अगला है ! इसका उत्तर जाना महाराजके पास कठिन है । अव हम किसीकदर नंदिग्राममें नहीं रह सकते । तथा क्षण एक ऐसे संकल्प विकल्प कर अति व्याकुल हो वे कुमारके पास गये।महाराजका सारा संदेशा कुमारको कह सुनाया और वह खैर की लकड़ी भी उनके सामने रखदी । ब्राह्मणोंको म्लानचित्त देख और उस खैरकी लकड़ी को निहार कुमारने उत्तर दिया आप महाराजकी इस आज्ञासे Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.035265
Book TitleShrenik Charitra Bhasha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGajadhar Nyayashastri
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year1914
Total Pages402
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy