SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 559
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कब मिलेंगे! लेखक, श्रीयुत नरेन्द्र आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगेआज से दो प्रेम-योगी अब वियोगी ही रहेंगे! ___आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे! सत्य हो यदि, कल्प की भी कल्पना कर धीर बाँधू, विश्व-पथ है, हम पथिक, पर कौन जाना, कहाँ जाना ? किन्तु कैसे व्यथे की आशा लिये यह योग साधू ? तीर भी धारा-सदृश गतिवान् , थिरता का बहाना ! जानता हूँ अब न हम-तुम मिल सकेंगे! अन्त ? गति ही सत्य है, कैसे मिलेंगे! आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे ! आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे! आयगा मधु-मास फिर भी, आयगी श्यामल घटा घिर, यदि मुझे उस पार के भी मिलन का विश्वास होता, आँख भर कर देख लो अब, मैं न आऊँगा कभी फिर, सत्य कहता हूँ न मैं असहाय या निरुपाय होता, प्राण तन से बिछुड़कर कैसे मिलेंगे! . व्यर्थ हैं वे स्वप्न- 'हम फिर भी मिलेंगे !' आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे! आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे! अब न रोना, व्यर्थ होगा हर घड़ी आँसू बहाना, आज से अपने वियोगी हृदय को हँसना-सिखाना अब न हँसने के लिए हम तुम मिलेंगे! आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे ! आज तक किसका हुआ सच स्वप्न, जिसने स्वप्न देखा? कल्पना के मृदुल कर से मिटी किसकी भाग्य-रेखा ? क्या कभी सम्भव कि हम फिर भी मिलेंगे? आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे! आज से हम तुम गिनेंगे एक ही नभ के सितारे, दूर होंगे पर सदा को जो नदी के दो किनारे- सिन्धु-तट पर भी न जो दो मिल सकेंगे! आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे ! आह, अन्तिम रात वह ! बैठी रहीं तुम पास मेरेशीश कन्धे पर धरे घन कुन्तलों से गात घेरे! . क्षीण स्वर में कहा था-'अब कब मिलेंगे ?' आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे! तट नदी के, भग्न उर के दो विभागों के सदृश हैं, 'कब मिलेंगे? पूछता मैं विश्व से जब विरह-कातर, चीर जिनको विश्व की गति बह रही है, वे विवश हैं, 'कब मिलेंगे?' गूंजते प्रतिध्वनि-निनादित व्योम-सागर, एक अथ-इति पर न पथ में मिल सकेंगे! 'कब मिलेंगे?' प्रश्न, उत्तर 'कब मिलेंगे ?' आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे! आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे। Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.035249
Book TitleSaraswati 1937 01 to 06
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevidutta Shukla, Shreenath Sinh
PublisherIndian Press Limited
Publication Year1937
Total Pages640
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy