________________
आवश्यक सूचनायें
सामने खोला जायगा। उस समय जो सज्जन चाहें स्वयं
उपस्थित होकर उसे देख सकते हैं। (१) स्थानीय प्रतियोगियों की सुविधा के लिए हमने
(४) मनिबार्डर की रसीद जो रुपया भेजते समय प्रवेश-शुल्क-पत्र छाप दिये हैं जो हमारे कार्यालय से नकद डाकघर से मिलती है, पूर्ति के साथ, अवश्य भेजनी दाम देकर खरीदा जा सकता है। उस पत्र पर अपना नाम चाहिए । पूर्तियों की प्राप्ति की सूचना नहीं भेजी जायगी। स्वयं लिख कर पूर्ति के साथ नत्थी करना चाहिए। चिट्ठी के साथ टिकट किसी को नहीं भेजना चाहिए । मनि
(२) स्थानीय पूर्तियाँ सरस्वती-प्रतियोगिता-बक्स में आर्डर से प्रवेश-शुल्क लिया जायगा। पतली निब से साफ़ जो कार्यालय के सामने रखा गया है, १० और पाँच के बनाकर छपे वर्ग पर ही पूर्ति भेजनी चाहिए । वर्ग को काट बीच में डाली जा सकती हैं।
कर जो काग़ज़ पर चिपका देते हैं और अलग से भी लिख(३) वर्ग नम्बर ८ का नतीजा जो बन्द लिफ़ाफ़े में मुहर कर भेजते हैं। ऐसी पूर्तियाँ प्रतियोगिता में नहीं ली लगा कर रख दिया गया है ता० २५ मार्च सन् १९३७ को जावेगी । लिफ़ाफ़ों में पूर्तियों को इस तरह रखना चाहिए सरस्वती-सम्पादकीय विभाग में ११ बजे सर्वसाधारण के कि यहाँ खोलने में कूपन फटें नहीं।
A
मूल्य
संक्षिप्त हिंदी-शब्दसागर
मंजिन हिंदी-एब्दमागर
da
Rel
जो लोग शब्दसागर जैसा सुविस्तृत और बहु. मूल्य ग्रन्थ खरीदने में असमर्थ हैं, उनकी सुविधा के लिए उसका यह संक्षिप्त संस्करण है। इसमें शब्द सागर को प्रायः सभी महत्त्वपूर्ण विशेषतायें सुरक्षित रखने की चेष्टा की गई है। मूल्य ४) चार रुपये।
हिन्दी-शरसार
Shinde
CSSIOWWAVETAILURUNSCENER
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com