________________
२८६
सरस्वती
[भाग ३८
हिज हाडनेस महाराजा सेंधिया (ग्वालियर) का विवाह हिज़ हाइनेस महाराजा त्रिपुरा की छोटी बहन राजकुमारी कमलप्रभा देवी से अागामी अप्रेल में होने जा रहा है। यह विवाह अपने ढंग का पहला विवाह है। विवाह
की दोनों ओर तयारयाँ धूम-धाम से हो रही हैं।
इंग्लैंड में खुली हवा और धूप में स्कूल लगाने का भाव बढ़ता जाता है। यह चित्र 'सेंट जेम्स पार्क ओपेन एयर
स्कूल' के एक क्लास का है। ठंड से बचने के लिए छात्राओं ने लबादा डाल रक्खा है ।