SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 292
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मानव-शरीर के लेखक-डाक्टर THE SWITCHBOARD OF SPEECH इस यन्त्र में सुनने देखने बोलने आदि के समय दिमाग की स्थिति दिखाई जाती है। नीचे का मर-कंकाल जीवित को भांति हाथ पैर डुलाता है। जनसाधारण की विविध विषयों के ज्ञान को वृद्धि के लिए पाश्चात्य देशों में तरह तरह के साधन प्रस्तुत किये गये हैं। सिनेमा, रेडियो, फोटोग्राफी, संगीत, संग्रहालय, प्रदशिनी, पुस्तकालय आदि ऐसे ही साधन हैं और उनसे उन देशों के सार्वजनिक जीवन का कायापलट हो गया है। जिसने कायदे से कभी किसी स्कूल में शिक्षा नहीं पाई है उसे भी यह अवसर है कि वह उन सब बातों को जाने और समझे जिन पर उसकी और उसके राष्ट्रों की उन्नति अवलम्बित है। बहुत-से विषयों के अध्ययन की तो इतनी सुन्दर व्यवस्था की गई है कि राह चलता रक्त का दौरा मनुष्य का शरीर टुकड़े टुकड़े करके दिखाया गया है। टुकड़ों को जोड़ने से पूरा शरीर बन जाता है। BODY BOOK CROSS SECTION २५८ www.umaragyanbhandar.com
SR No.035248
Book TitleSaraswati 1935 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevidutta Shukla, Shreenath Sinh
PublisherIndian Press Limited
Publication Year1935
Total Pages630
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy