SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 52
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चक्रवर्ती हरिषेण । [ ३५ कोई नगर था। इसी नगरमें उनके पहले प्रतिनारायण तारकका नन्म हुआ था । दक्षिण भारतमें इक्ष्वाकुवंशी क्षत्रियोंका राज्य एक समय रहा था । इसलिये ही यह अनुमान ठीक है कि हरिषेण चक्रवर्तीका सम्बंध दक्षिण भारतसे था । हरिषेण बाल्यकालसे ही धर्मरुचिको लिये हुए थे। एक रोज वह अपने पिता राजा पद्मनाम के साथ अनन्ततीर्थ मुनिराजकी वंदना करने गये । मुनिराजसे उन्होंने धर्मोपदेश सुना । राजा पद्मनाभ विरक्त होकर मुनि होगये और हरिषेणने श्रावक के व्रत लिये । जब पद्मनाभको केवलज्ञान उत्पन्न हुआ तब ही हरिषेण चक्रवर्तीको चक्ररत्नकी प्राप्ति हुई । हरिषेणने पहले केवली भगवानकी वन्दना की, पश्चात् षट्खण्ड पृथ्वीको विजय किया । इस दिग्विजय में उन्होंने निस्सन्देह दक्षिण भारतको भी विजय किया था । हरिषेण धर्मात्मा सम्राट् थे । उन्होंने एकदा अष्टान्हिका महाव्रतकी पूजा की, जिससे उनके परिणाम धर्मरससे सलिल होगये । उन्होंने अट्टालिका पर बैठे२ पूर्णचन्द्रको राहुप्रसित देखा, जिससे उन्हें वैराग्य होगया । अपने पुत्र महासेनको राज्य देकर उन्होंने सीमंतक पर्वत पर श्री नाग मुनीश्वरके निकट दीक्षा ग्रहण करली | मुनि हरिषेणने खूब तप तपा और समाधिमरण द्वारा आयु समाप्त करके सर्वार्थसिद्धिमें अहमिन्द्रपद पाया । १ - उ५० ३७ - ८४............. Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.035245
Book TitleSankshipta Jain Itihas Part 03 Khand 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamtaprasad Jain
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year1937
Total Pages174
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy