________________
कहीं नाक नामसे तो सावीत मा मानना चाहा चाहता
साथे तेरसेज अथवा तो एकमेज उपवास करीने " वगैरह जो आपके पूज्यश्रीने लिखा हैं, उसे आप टीकासे बतलाईये ! कहीं पर भी है ? एसा तो आपके पूज्यने कितनाही उलटपुलट, टीकाकारके नामसे अपना मन माना लिख दिया है !!!
इन्द्र०-इससे यहतो साबीत हुआ कि चतुर्दशीके दिनही चतुर्दशी और पूर्णिमाके दिनही पूर्णिमा मानना चाहिये.
वकी०-(इन्द्रमलजीसे) मैं आपसे दर्याफ्त करना चाहता हूं कि यह ग्रंथ ( तत्वतरंगिणी) किसके लिये रचा गया है ?
इन्द्र०-यह ग्रन्ध खरतरके लीये रचा गया है.
वकी०-खरतरको कही हुई युक्ति, तपगच्छमें विधिवाद है ऐसा आप कैसे मान सकते हो ?
इन्द्र०-तो क्या उसको समझाने के लिये जैसीतैसी यक्तियें भी लगाई जाती है ?
वकी०-नहीं. बीलकुल नहीं. जैसी तैसी युक्तियें नहीं लगई जाती, किंतु जिसको समझाना है उसको तो उसकी मान्यतावाली युक्तियोंसेही समझाया जाय, तबही वह ठीक तौरसे समझ सकता है ! यहां खरतरको इसलिये समझाना है किखरतर जो तिथि है, ज्यादे है, भोग है. ऐसी पृथक् पृथक् मान्यतावाला है ! और क्षयके वक्त चतुर्दशीको चतुर्दशीके बिना ही पूर्णिमामें डालता है, याने ले जाता है ! इसीसे उसको समझाने के लिये उसकी मान्यतावाली युक्तियें शास्त्रकार उसे दिखलाते है.
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com