________________
३४
८ गोडवाड - पंचतीर्थी और संघ का निष्क्रमण --
अब हम अपने मनोनीत विषय पर प्रकाश डालेंगे | गोड़वाड़-प्रान्त में वरकाणा, नाडोल, नाङलाई, सुमेर, घाणेराव, सादड़ी, राणकपुर, जूनाखेड़ा प्रमुख एवं अति प्राचीन स्थान हैं । इनका वर्णन हम अपनी तीर्थयात्रा की मिति के क्रमानुसार पाठकों के समक्ष रक्खेंगे । इससे हमारी तीर्थयात्रा का भी पाठकों को कुछ-कुछ परिचय मिल जायगा तथा विषय की व्यापकता बढ़ जाने से कुछ आवश्यक बातों का उल्लेख करने का भी यथोचित अवसर हमे भी मिल जायगा ।
श्रीसंघ का निष्क्रमण सं० १९९९ मार्गशीर्ष शुक्ला ९ नवमी को भूति (मारवाड़) से हुआ । इस संघ के संघपति शाह देवीचन्द रामाजी ( भूतिनिवासी ) थे । यह संघ कोशीलाव, बरामी गाँवों के संघ - स्वागत को लेता हुआ तथा वहाँ के जिनालयों में धन-प्रदान करता हुआ एकादशी को खिमेल नगर में आया । द्वादशी को प्रातःकाल संघपति के • ओर से तथा सायंकाल को सौधर्म बृहत्तपागच्छीय संघ के ओर से प्रीतिभोजन हुये । त्रयोदशी को संघ रानी - स्टेशन पहुंचा। रानी के जैनबन्धुओंने
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com