SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 118
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १.४] दे न उसे सन्तोष, पेट हम अपना भर कर, जाते हैं निज सदन, मोदकोंकी बातें कर; कहलाते हैं मनुज किन्तु, पशुसे हैं क्या कम, होकरके भी मनुज हुए, जब उन प्रति निर्मम; दुखप्रद दृश्य विलोकते, करते जो माहार हैं। उनसे तो उत्तम कहीं, बनके भील गंवार हैं ॥ ७ ॥ होती है ज्यौनार कहीं, घर गिरवी रख कर, अथवा तनके सकल, भूषणोंका विक्रय कर; फिर भी नहिं हो द्रव्य पूर्ण तो, चक्की दलकर, कूट पीसकर, किसी भांति पानी भी भरकर; करना पड़ता कृत्य यह, पंचोंका 'कर' है कड़ा। मृतक-भोज ही विश्वमें, धर्म अहो ! सबसे बड़ा ॥८॥ लख इसके परिणाम हगोंमें पानी आता, हा! हा ! प थर हृदय सहज टुण्ड़े होनाता; रो पड़ते निर्जीव द्रव्य भी इनके दुखसे, कह सकते हम किस प्रकार उस दुखको मुखसे; हाय ! हमारे पापने, हमें बनाया दीन है। कर पोषण उन्मार्गका, यह समान मतिदीन है । दो भगवन् ! सद्बुद्धि शीघ हम माप विचारें, उत्तम पथमें चलें कभी नहिं हिम्मत हारें, करें कुरूढ़ि विनाश सत्यका जगमें जय हो; सबका जीवन सदा यहां निर्भय मुखमय हो, दो शक्ती इस पापकी, सत्वर मूळ उखाड़ दें। फिरसे इस संसारमें, धर्मस्तमको गाड़ दें ॥१०॥ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034960
Book TitleMaran Bhoj
Original Sutra AuthorN/A
AuthorParmeshthidas Jain
PublisherSinghai Moolchand Jain Munim
Publication Year1938
Total Pages122
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy