________________
बीकानेर के व्याख्यान ]
[ ३५३
हैं मगर देने के समय कह देते हैं कि हमें इसके बाप का क्या देना है !
फोटो खींचते समय काला कपड़ा ढँकने का कारण यही बतलाया जाता है कि काला कपड़ा सूर्य की किरणों को कैमरे में प्रवेश नहीं करने देता, आप ही हज़म कर जाता है । तात्पर्य यह है कि जिसमें कालिमा होगी, जिसका हृदय काला होगा, वह ले तो लेगा परन्तु देगा नहीं ।
सूर्य की किरणों में अलौकिक गुण हैं। उन्हीं गुणों के कारण वह जगत् का चक्षु हो रहा है । सूर्य आपको प्रकाश देता है सो बदले में क्या कुछ लेता भी है ?
'नहीं !'
अगर आपको विजली मुफ्त में मिल जाय तो आप विजली देने वाले का उपकार मानते हैं और उसे बड़ा समझते हैं, लेकिन सूर्य का प्रकाश मुफ्त में लेकर के भी कभी सूर्य का उपकार माना है ?
अगर सूर्य सिर्फ आपको ही प्रकाश देता और दूसरों को न देता तो आपके घमंड का अन्त न रहता । आप इतना आनन्द मानते कि फूले न समाते । आप अपने को ईश्वर समझने लगते। लेकिन सूर्य सभी को प्रकाश देता है, यह बात आपके लिए आनन्ददायक नहीं है । इसीलिए आप सूर्य के प्रति कृतज्ञ नहीं होते ।
आप थे|ड़ा विचार तो कीजिए कि सूर्य ने सब को प्रकाश
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com