________________
जैनरत्न
( उत्तरार्द्ध)
नप्पू नेणसी
नप्पु सेठका जन्म गाँव बारोई (कच्छ) में संवत १८६९ में हुआ था । इनके पिताका नाम नेणसी था। ये नातिके वीसा ओसवाल थे। इनका गोत्र केनिया और धर्म श्वेतांबर स्थानकवासी था।
ये अपनी इकतीस बरसकी आयुमें, ( संवत् १९०० के सालमें) बंबई आये थे। इसके पहले अपने पिता नेणसीमाईके साथ देशमें खेतीका काम करते थे ।
ये बंबई में आकर प्रारंभमें अनाजकी फेरी करने लगे। कुछ बरसोंके बाद मोदीकी दुकान खोली। उससे जब अच्छी कमाई हुई तब सं० १९२० में नप्पू नेणसीकी कंपनी के नामसे अनाजके थोक व्यापारकी पेढी प्रारंभ की । वह आज तक चली आ रही है।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com