________________
१०२
जैनरत्न ( उत्तरार्द्ध )
जाता था । जयपुरके प्रायः जागीरदार भी उन्हींसे या उन्हीं की मार्फत जवाहरात खरीदते थे । वह व्यवहार अब भी प्रायः चालू है ।
इनके यहाँ जवाहरातका धंधा ही होता है और नहीं । इनकी फर्म भूरामल राजमल सुराणा के नाम से प्रसिद्ध है ! यह फर्म जड़ाऊ काम करनेमें खास तरहसे प्रसिद्ध है । इनका माल । हिन्दुस्थानके अलावा इंग्लेंड अमेरिका आदि विदेशोंमें भी जाता है । यह फर्म हमेशा सच्चे जवाहरातहीका धंधा करती है । इमिटेशनका नहीं करती ।
सेठ राजमलजी अच्छे सुधारक, उत्साही और कर्मशील सज्जन हैं ।
पं० शिवजी देवसिंह
शिवजीभाईका जन्म संवत १९३६ के वैशाख वदि ९ को हुआ था । इनके पिताका नाम श्रीयुत देवसिंहजी और माताका नाम श्रीमती वेमुबाई था । ये जातिके कच्छी दसाओसवाल और गोत्रके लापसिया हैं । ये मूर्तिपूजक श्वेतांबर जैनधर्मका पालन करते हैं । ये खास गांव नलिया ( कच्छ ) के रहनेवाले और अभी गाँव मढडा ( काठियावाड़) में रहते हैं ।
I
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com