SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 253
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन - रत्न तरह ३० हजार वर्षकी आयु पूर्ण की। उनके शरीरकी ऊँचाई - २० धनुष थी । -२२० मल्लिनाथजीके निर्वाण जानेके बाद चौवन लाख बर्ष बीतने पर मुनिसुव्रत स्वामी मोक्षमें गये । मुनिसुव्रत स्वामीके समय में महापद्म नामका चक्रवर्ती हो गया है । २१ श्री नमिनाथ - चरित ि जंबूद्वीप के पश्चिम महाविदेह में कौशांबी नामकी नगरी थी । उसमें सिद्धार्थ राजा राज्य करता था । किसी १ प्रथम भव — कारण से उसको संसारसे वैराग्य हुआ और उसने सुदर्शन मुनिके पाससे दीक्षा ली एवं बीस स्थानककी आराधना से तीर्थकर गोत्र बाँधा । - अन्तमें शुभध्यान पूर्वक मरकर वह अपराजित देवलोक गया । २ दूसरा भव ३ तीसरा भव— वहाँसे च्यवकर सिद्धार्थका जीव मिथिला नगरीके राजा विजयकी रानी वाके गर्भमें, आश्विन सुदि १५ के दिन अश्विनी नक्षत्र में, आया । इन्द्रादि देवोंने गर्भकल्याणक मनाया । गर्भका समय पूरा होनेपर वमा देवीने, श्रावण वदि ८ के दिन अश्विनी नक्षत्रमें नील कमल लक्षणयुक्त, स्वर्णवर्णी पुत्र Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034871
Book TitleJain Ratna Khand 01 ya Choubis Tirthankar Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKrushnalal Varma
PublisherGranth Bhandar
Publication Year1935
Total Pages898
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size96 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy