________________
रके शासनकी प्रनाबना करे तो तीर्थंकर नाम कर्म बांधेद २० कोई जीव इन वीसों कृत्योंमे चाहो कोई एक कृत्यसै तीर्थकर नाम कर्म बांधे है. कोई दो कृत्योंसे को तीनसे एवं यावत् कोइएक जीव वीस कृत्योंसे बांधेहै यह नपरका कथन ज्ञाता धर्मकथा १ कल्पसूत्र २ आवस्यकादि शास्त्रोंमे है. और तीर्थंकर पांच महाविदेह पांच जरत पांच ऐरवत इन पंदरां केत्रोमें नत्पन्न होते है और इसनरतखंममें आर्य देश साढे पच्चीसमे नुत्पन्न होतेहै वे देश २५॥ साढे पचवीस ऐसेहै. ___ उत्तर तर्फ हिमालय पर्वत और दक्षिण तर्फ विंध्याचल पर्वत और पूर्व पश्चिम समुद्रांत तक इसकों आर्यावर्त कहते है इसके बीचही साढे. पंचवीश देशहै तिनमें तीर्थंकर नुत्पन्न होतेहै यह कथन अन्निधान चिंतामणि तथा पनवणाआदि शास्त्रोंमेहै. अवसपिणि कालके बारे अर्थात् उ हिस्से है तिनमे तीसरे चौथे विनागमे तीर्थकर नत्पन्न होतेहै और नत्सपिणि कालके ब विनागोमेंसे तोसरे चोथे विनागमे नत्पन्न होतेहै.
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com