________________
जैन-धर्म
[ ११३ ] इन विद्वानों के अतिरिक्त एक और पाश्चात्य विद्वान् मेजर जनरल जे० सी० आर० फर्लाङ्ग [ Major General J. C. R. Furlong F. R. S. E. etc.] महोदय अपनी "The short study in Science of Comparative religion नामक पुस्तक में सिद्ध करते हुए लिखते हैं कि ईसा के अनगिनती वर्ष पहिले से जैनमत भारत में फैला हुआ था। आर्य लोग जब मध्य भारत में आए, तब यहां जैन लोग मौजूद थे। उक्त पुस्तक के कुछ वाक्य ये हैं
“Through what historical channels did Budhism influence early christianity, we must widen this enquiry by making it embrace Jainism, the undoubtedly prior faith of very many of millions through untold millennions. [Intro. P. 1]"
भावार्थ-किन ऐतिहासिक मार्गों से बौद्ध धर्म ने पुराने ईसाई धर्म पर असर डाला, इसकी खोज करते हुए यह कहना होगा कि इसने जैनमत स्वीकार किया जो वास्तव में अकथनीय हजारों वर्षों से करोड़ों मनुष्यों का प्राचीन धर्म था। आगे चलकर इसी पुस्तक में आप लिखते हैं
"It is impossible to find a beginning for Jainism." [ Intro. P. 13 ]
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com