________________
३६]
घंटाकर्ण कल्प
की गोलियां बनाकर हवन करता जाय इस तरह यह क्रिया सात दिन में पूरी कर लेवे नित्य एकासना करे और श्वेत वस्तु का भोजन करे तो राज भय नहीं होगा।
बंदीवान को छुडाने के निमित्त जाप किया जाता हो तो वस्त्रादि तो लाल ही चाहिये परन्तु मुख पश्चिम दिशा की ओर करके बैठे और खुद के लिये हो तो "मम मोक्षं कुरु कुरु" कहकर जाप करते जाना और किसी दूसरे के लिये हो तो उसका नाम लेकर याने "अमुक बंदी मोक्षं कुरु कुरु' कहते जाना सात दिन तक जाप करना पंचामृत से हवन करना सो सर्व प्रकार की सिद्धि प्राप्त होगी।
॥ विविध भय हर ॥ (१) शाकिनी द्वारा कष्ट हो रहा हो तो एक सो आठ
बाप कर एक सो आठ गुग्गल गोली का हवन
करने से पीडा मिट जायगी। (२) मकान, महल, गृह में भृत, यक्ष आदि का उपद्रव
होता हो तो दश हजार जाप दश हजार गुगल गोली से किया जाय जिससे सर्व मय मिट जायगा, और जाप के साथ नित्य हवन घृत, गुग्गल काम में लेना सो सर्व भय मिटेगा।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com