SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 65
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भारत के प्राचीन जैन तीर्थ दशार्णपुर के उत्तर-पूर्व में दशार्णकूट नाम का पर्वत था । इसका दूसरा नाम गजाग्रपद अथवा इन्द्रपद भी था । पर्वत चारों तरफ़ गाँवों से घिरा था। जैन सूत्रों के अनुसार यहाँ महावीर ने राजा दशार्णभद्र को दीक्षा दी थी। प्राचार्य महागिरि ने यहाँ तपश्चरण किया था । आवश्यक चूर्णि में दशार्णकुट का वर्णन आता है। दशार्ण का दूसरा नगर दशपुर था । जैन श्रमणों ने इस नगर को अपने विहार से पवित्र किया था । प्राचार्य आर्यरक्षित की यह जन्मभूमि थी। दशपुर में जीवन्तस्वामी प्रतिमा होने का उल्लेख आता है । यहाँ सातवें निह्नव की स्थापना हुई थी। दशपुर की पहचान आधुनिक मंदसौर से की जाती है। विदिशा के पास कुंजरावर्त और रथावर्त नाम के पर्वत थे; दोनों पासपास थे। जैन परम्परा के अनुसार कुंजरावर्त पर्वत पर आर्य वज्रस्वामी ने निर्वाण पाया था । इस पर्वत का उल्लेख रामायण में आता है। रथावर्त पर्वत पर आर्य वज्रस्वामी पाँच सौ श्रमणों के साथ आये थे । इस पर्वत का उल्लेख महाभारत में आता है । बड़वानी दिगम्बरों का तीर्थ है । दिगम्बर परंपरा के अनुसार यहाँ से दक्षिण की ओर चूलगिरि शिखर से इन्द्रजीत, कुंभकर्ण आदि मुनि मोक्ष पधारे। इसे बावनगजा भी कहते हैं । यह स्थान मऊ स्टेशन से लगभग ६० मील की दूरी पर है। मकसी पार्श्वनाथ उज्जैन से बारह कोस है । सिद्धवरकूट रेवा नदी के तट पर है । यहाँ से साढ़े तीन करोड़ मुनियों का मोक्ष जाना बताया जाता है । यहाँ हर वर्ष मेला भरता है । यह स्थान बड़वाह (इन्दौर) से छह मील की दूरी पर है । यह क्षेत्र काफ़ी अर्वाचीन मालूम होता है । इन्दौर के पास ऊन नामक स्थान को पावागिरि (द्वितीय ) कहा जाता ( ५८ ) Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034773
Book TitleBharat ke Prachin Jain Tirth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJagdishchandra Jain
PublisherJain Sanskriti Sanshodhan Mandal
Publication Year1952
Total Pages96
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy