________________
प्रवन्ध कारिणी समिति के सदस्य श्री०'चेतनदास जी B. A. L. T. सरकारी पेन्शनर
. मल्हीपुर. सहारनपुर बरसों तक महामण्डल के प्रधान मंत्री रहे । महामण्डल के परम भक, अथक कार्यकर्ता, सतत हितेच्छु, कर्मठ वीर ।
प्रबन्धकारिणी के सदस्य
सेठ चिरंजीलाल बडजाते, वर्षा प्रारम्भिक बीवन से देशसेवा, सभा संगठन, तथा धार्मिक कार्यों में विशेष योग देते रहे है। दिगम्बर जैन बोडिंग वर्षा के संस्थापक तथा अध्यक्ष है। १६१८ में जैन पोलिटिकल कान्फरेन्स का अधिवेशन श्री बाडीलाल मोतीलाल शाह को अध्यक्षता में कराया। १९२३ के झण्डा सत्याग्रह में जेल में रहे । १९३० के आन्दोलन में कठिन कारावास सहा । १६१५ से १६२७ तक म्युनिसिपल कमेटी के सदस्य रहे। १५ बरस तक मारवाड़ी शिक्षा मण्डल के मत्री रहे।
नागपुर कांग्रेस के अवसर पर १९२० में अापने जैन पोलिटिकल कान्फरेन्स तथा भारत जैन महामण्डल के बल्से कराये।।
१६१७ से आप भारत जैन महामण्डल के मत्री, और आजकल सह-मंत्री का कार्य कर रहे हैं।
२१००) दि० जैन ब डिंग को, १०००, महामण्डल को, इटारसी अधिवेशन के समय प्रदान किया।
प्रबन्ध कारिणी समिति की सदस्या श्रीमती सौभाग्यवती विद्यावता बाई देवरिया धर्मपत्नी श्री० पन्नालाल जी देवरिया, बो १६३० से नागपुर राष्ट्रीय क्षेत्र के अग्रगण्य कार्यकर्ता है।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com