________________
भगवान् महावीर
४५४ रस-मुझे जैन सिद्धान्त का बहुत शौक है, क्योंकि कर्म सिद्धान्त का इसमें सूक्ष्मता से वर्णन किया गया है ।
सम्मतियाँ नं० १२ से १६ जैनमित्र भाग १७ अङ्क १० वें से संग्रह की गई हैं।
(१६) सुप्रसिद्ध श्रीयुत महात्मा शिवत्रत लाल बर्मन, एम० ए० सम्पादक "साधु", "सरस्वती भण्डार", "तत्वदर्शी", "मार्तड" "लक्ष्मीभण्डार," "सन्त सन्देश" आदि उर्दू तथा नागरी मासिक पत्र; रचयिता विचार कल्पद्रुम, " "विवेक कल्पद्रुम," "वेदान्त कल्पद्रुम;" "कल्याण धर्म," "कबीरजीका बीजक"
आदि ग्रन्थ; तथा अनुवादक "विष्णु पुराणादि" । ___इन महात्मा महानुभाव द्वारा सम्पादित “साधु" नामक उर्दू मासिकपत्र के जनवरी सन् १९११ के अंक में प्रकाशित "महावीर स्वामीका पवित्र जीवन" नामक लेख से उद्धृत कुछ चाक्य, जो न केवल श्री महावीर स्वामी के लिये किन्तु ऐसे सर्व जैनतीर्थकरों, जैनमुनियों तथा जैनमहात्माओं के सम्बन्ध में कहे. गए हैं।
(१) “गए दोनों जहान नजरसे गुजर तेरे हुस्न का कोई बशर न मिला"।
(२) यह जैनियों के प्राचार्य्यगुरू थे। पाकदिल, पाकखयाल, सुजस्सम-पाकीज़गी थे। हम इनके नाम पर, इनके काम पर ओर इनके बे नजीर नफ्सकुशी व रियाज़त की मिसालपर, जिस कदर नाज ( अभिमान) करें बजा ( योग्य ) है । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com