________________
The reason is that while such a precious gem of a God (Deva-Ratna ) is existing in India still now what might impel her then to write such a book as that. Now indeed, I must deal out to her proper replies that she might be brought to her senses and that the world might understand the Truth in a perfect manner.
Gurudev is indeed a re-incarnation of God and there cannot be any shadow of doubt about it............ ("Gurudev is a God no doubt").
MISS MICHAEL PIM
Editor, Tribune Herald, New Quoted from York, Author of “ The Param Kalyan Mantra Power of India”, etc. and
A Great Scholar. ये एक उच्च कोटि के महापुरुष हैं। फिर भी इनका हृदय बालक की तरह खरा और निर्दोष है। महात्मानों के लक्षण शास्त्र में कुछ भी लिखे हों पर ऐसी बुद्धि और हृदय का विचार, बल तथा सरल बालभाव और इनका ऐसा सुन्दर समन्वय भाग्य से ही कहीं देखने को मिलता है। इनके साथ मेरा जो परिचय हुआ इससे मुझे तो यही लगा कि यही तो महात्मापन का यथार्थ स्वरूप है । जब जब मैं इनके पास गया है तभी इनके सन्निध्य में मेरे हृदय एवम् मस्तिक के भावों में ऐसी एकता प्रतीत हुई है कि केवल इनकी और देखने और इनका उपदेश सुनने के सिवा और दूसरी कोई भी वृत्ति मन में Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com