________________
श्वेताम्बर तेरापंथ-मत समीक्षा |
को उपदेश देते हैं, यह किस सूत्र के आधारसे ?
१७ तुम्हारे साधु स्थानक में लाई हुई वस्तुको ग्रहण करते हैं, यह किस सूत्र के आधारसे ? ।
८७
१८ खानेकी वस्तुएं रात्रिको रखना, यह साधुके लिये कीस सूत्रमें कहा है ? |
१९ दुःखी जीवको, दुःखसे मुक्त नहीं करना, ऐसा कीस सूत्रमें कहा है ? |
२० जीवको मारने में एक पाप और छुडाने में अढा रह पाप लगता है, ऐसा किस सूत्रमें कहा है ? ।
२१ तुम्हारे किसी साधुकी आँखोका तेज कम होजाय, तो वह चसमा रक्खे या नहीं ? अगर नहीं रक्खेगा तो जीवदया कैसे पालेगा ? । चसमा नहीं रखना, ऐसा किस सूत्र में कहा है ? |
२२ तुम्हारे साधु, निरन्तर मुँहपर कंपडा बाँधे रहते हैं, इसका क्या कारण है ? इस तरह मूँह छिपा रखनेकी किस सूत्रमें आज्ञा दी है ?
२३ मूँहपत्ति में दोरा रखनेका किस सूत्रमें फरमाया है ? २४ कुष्टेका गद्दी - तकिया जैसा बना करके, ऐश- आराम करना, यह किस सूत्रमें कहा है ? ।
२५ रात्रिके पडे हुए कपडोंकी पडिलेहणा साध्वियों से करानी, यह किस सूत्रमें कहा है ? ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com