________________
[60]
दिवस की घोषणा हुई । राजधानी पणजी में मन्दिर तथा संयुक्त सभागृह के लिये बिना मूल्य - राज्य सरकार ने जमीन दी, आम सभा में बड़ी संख्या में ईसाई भाई सम्मिलित हुए ।
उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा कार्य जो राज्य सरकार ने किया वह यह है कि 13 नवम्बर 1974 के बाद अदालतों ने 13 नवम्बर 1974 या उसके बाद देहांत, फाँसी की सजा देवें तो उसको साधारण किस्मों को अपवाद मान कर देहान्त दण्ड की सजा को आजीवन कैद की सजा में बदलने का आदेश भारत सरकार की स्वीकृति लेकर प्रचलित किया। बरेली और हरिद्वार में महावीर स्मृति केन्द्र के भवन के लिये बिना मूल्य जमीन राज्य सरकार उत्तर प्रदेश ने प्रदान की । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'महावीर उद्यान और स्मारक' तथा 'महावीर स्मृति केन्द्र', आगरा में 'महावीर - पार्क' व 'महावीर ओडिटोरियम' और 'पक्षी - चिकित्सालय' बनाना निश्चित किया तथा फिरोजाबाद में 45 फीट ऊँचा श्री बाहुबलीजी की मूर्ति स्थापित की गई ।
हिमाचल प्रदेश में भी प्रार्थना प्रवचन और विविध कार्यक्रम हुए। हरियाणा राज्य में, हरिजनों के लिये छात्रालय, जगधारी में 'जैन गर्ल्स हाई स्कूल', करनाल में 'महावीर थियेटर' और गुडगांव में 'महावीर पार्क' निर्माण की योजना स्वीकृत हुई ।
·
जम्मू व कश्मीर में श्री शेख अब्दुल्ला मुख्यमन्त्री ने महावीर जयन्ती महोत्सव के भाषण में भगवान महावीर को महान धार्मिक और सामाजिक नेता मानते हुए, न्याय और समानता का नैतिक मूल्यों का प्रचारक बतलाया | जम्मू में 23 मई सन् 1975 के दिन आ. श्री सभद्रसूरिजी के वरद् हस्त से नव निर्मित जिनालय में मूलनायक श्री महावीर स्वामी की मूर्ति की प्रतिष्ठा हुई। राज्य में महावीर जयन्ती के दो दिन ड्राई डे रहा यानी शराब बिक्री बन्द रही ।
कर्णाटक राज्य के विश्वविद्यालय में जैन चेयर और 'आध्यात्मिक विचारधारा में जैन धर्म की उपादेयता' पर संवाद ( जिसमें देश विदेश के
www.umaragyanbhandar.com
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat