________________
राजस्थान ( राजपूताना ) के पहले राष्ट्रकूट
३ मम्मट यह विदग्धराज का पुत्र था । वि. सं. ११६ ( ई. स. १३१. में का विद्यमान होना पाया जाता है।
व
४ धवल
यह मम्मट का पुत्र था।
इसने मालवे के परमार राजा मुञ्ज के मेवाड़े पर चढाई कर जाट को. नष्ट करने पर मेवाड़ नरेश की सहायता की थी; सांभर के चौहान राजा दुर्लभराज से नाडोल के चौहान राजा महेन्द्र की रक्षा की थी; और अनहिलवाड़े ( गुजरात ) के सोलकी राजा मूलराज द्वारा नष्ट होते हुए धरणीवराह को आश्रय दिया था। यह धरणीवराह शायद .मारवाड़ का पड़िहार (प्रतिहार ) राजा था । वि. सं. १०५३ ( ई. स. १९७) का उपर्युक्त लेख इसी धवल के समय का है।
इस ( धवल ) ने, अपनी वृद्धावस्था के कारण, उक्त संवत् के आसपास राज्य का भार अपने पुत्र बालप्रसाद को सौंप दिया था । इसकी राजधानी हस्तिकुंडी ( हथूडी ) थी।
इसके बाद की इस वंश की कोई प्रशस्ति न मिलने से इस शाखा का अगला हाल नहीं मिलता है ।
(1) जर्नल बंगाल एशियाटिक सोसाइटी, भाग ६२, ( हिस्सा १)पृ. ३१४ (२) सम्भवतः इस धवल की या इसके पिता की बहन महालक्ष्मी का विवाह मेवाड़ नरेश
भर्तृभट्ट द्वितीय से हुआ था । मेवाड़ नरेश अल्लट उसीका पुत्र था । (३) धवल ने अपने दादा विदग्धराज के बनवाये जैनमन्दिर का जीर्णोद्धार कर उसमें
ऋषभनाथ की मूर्ति प्रतिष्ठित की थी।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com