________________
- प्रा. जै० इ० दूसरा भाग सर्वमंगल मांगल्यं सर्वकल्याणकारणम् ।. . प्रधानं सर्वधर्माणां जैनं जयतु शासनम् ।।
परिशिष्ट (अ) (पैराग्राफ नं० २ और २ से संबंधित फुटनोट' के अनुसार।
सुदर्शन तालाब की प्रशस्ति का अनुवाद जिस रूप में किया गया है, उसके अनुसार प्रो० हुल्ट्श ने स्वयं यशकीर्ति पूर्ण कलश क्षत्रप रुद्रदामन के सिर पर चढ़ाया है; किन्तु फिर भी मुझे सम्मानपूर्वक उनसे भिन्न मत प्रकट करना पड़ता है। अर्थात् मैं उस कीर्तिकलश को सम्राट् सम्प्रति के सिर पर चढ़ाना चाहता हूँ। और इसके लिये अपनी इन दलीलों को उपस्थित करता हूँ।
(१) नवीं पंक्ति में-"विस्तृत” और “णा आगर्भात् प्रभृत्य अभिहत समुदित राजलक्ष्मी" इन दो वाक्यों के बीच बहुत ज्यादा खाली जगह छूटी हुई है और इस वाक्य का अर्थ इस प्रकार किया गया है कि, "( वह ) जब से गर्भ में आया तब से राज्य-ऋद्धि में अवाधित रूप से वृद्धि होती रही थी।"
हम ऐतिहासिक प्रमाणों से इस बात को भली भाँति जानते हैं। रुद्रदामन के पितामह चाष्टाण महाक्षत्रप ने जिन जिन देशों
(१) पैरा नं० १५ का 'ब' । (२) शिलालेखादि वाले अंश का पैरा नं० २ देखिए। . . (३) एपिग्रा० इण्डिका, पु०८, पृ. ३२ और उसके बाद। . (५) देखिए टिप्पणी नं० ६४ ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com