SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 35
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [ २६ ] प्रधान मंत्री-राय साहेब कृष्णलालजी घाफणा, सलमेर । सहकारी मंत्री श्रीसुगमचंदजी माहर, अजमेरः।। मंत्री सभापति-श्रीविजय सिंहजी नाहर, कलकत्ता। कोषाध्यक्ष सेठ कानमलजी लोढा, अजमेर। श्री गुलाबचंदजी दड्डा, जयपुर। श्री फूलचंदजी झावक, फलोदो । " 'सिद्धराजजो ढड्डा , " दीपचन्दजी गोठी, बेतूल (सी० पी०) " कुन्दनमलजी फिरोदिया, अहमदनगर । " खेमचन्दजी सिंघी, धकील सिरोही। " बांधमलजी कोल, आगरा। " मानकचन्दजी बांठिया, अजमेर । " पुरणयंदजो सामसुखा, कलकत्ता। " अक्षयसिंहजी डांगी, वकील " " इंद्रचंदजी सुचंती ऐडवोकेट, विहार। " सरदारमलजी छाजेड़, शाहपुरा स्टेट'। " भैरूलालजी बंध, भूसावल । गोकलचंदजी नाहर, देहली। सुगनचंदजी लूनावत, धामनगांव । " गोपीचंदजी धाड़ीवाल, कलकत्ता। " नथमलजी चोरडिया, नीमच। जवाहरलालजी, सिकन्दराबाद, (यु०पी) " देवकरणजी मेहता, अजमेर । असराजजी अमूपमचंदजी, घाणेराव । " अचलमानी मन्दी, रतलाम। अलपत सिंहजी मेहता, उदयपुर । लाला टेकचंदजी, कंडियाला गुरु(पंजाब) आनंदरामजी सुरामा, देहली। श्री पूनमचंदजी रांका, मागपुर । प्रतापसिंहजी मधलखा, सीतामऊ। " राजमलजी डोसी, भोपाल। " निर्मलकुमारसिंहजी नवलखा, अजीमगंज। " कालीदासजीजसकरनजी जौहरी अहमदाबाद" कन्हैयालालजी भंडारी, इंदोर। छोगमलजी चोपड़ा, वकील, कलकत्ता। " केशरीमलजी गूगलिया, धामक। प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीहत हुआ। दशवी प्रस्ताव देशकाल देखते हुए यह सम्मेलन हमारे समाज के वे अङ्ग जो हमारे समान आदर्श खानपान और आचार विचार रखते हुए भी कुछ समय से किसी कारणवश न्यारे २ भाग में दिखते हैं, उन्हें साथ मिला लेने तथा उनके साथ रोटी बेटी का व्यवहार खोल देने का अनुरोध करता है। यह प्रस्ताप नीमच निवासी बाबू नथमलजी चोरडिया ने रखा और अपने भाषण में प्रताकि शकाल को देखकर हमलोगों को अपने समाज के उन भाइयों को, Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034568
Book TitleOswal Maha Sammelan Pratham Adhiveshan Ajmer Ki Report
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRai Sahab Krushnalal Bafna
PublisherRai Sahab Krushnalal Bafna
Publication Year1933
Total Pages86
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy