________________
मारवाड़ का इतिहास
२२. राजा उदयसिंहजी। वि० सं० १६४० (ई० स० १५८४) में, मुजफ्फर के साथ के, राजपीपला के युद्ध में मारे गए राजा उदयसिंहजी के कुछ योद्धाओं के नामः
गोपालदास-भाटी (राणावत ), सादूल-भाटी . मानावत ।।
वि० सं० १६४५ (ई. स० १५८८) में, राव कल्ला के साथ के, सिवाने के युद्ध में मारे गए राजा उदयसिंहजी के कुछ वीरों के नामः-- राणा-राठोड़ ( मालावत ), जगमाल-राठोड़ (बीदावत ), जैसा-राठोड़ (जगमा
लोत ), कला-चांपावत, कला-रूपावत (वैरसलोत ), ईशरदास-पातावत (नेतसीहोत ), कान्हा-पीपाड़ा (दुर्जनसालोत ), कला-देवड़ा (महराजोत ) ।
२३. सवाई राजा शूरसिंहजी । वि० सं० १६५६ (ई० स० १६०२) में, अमरचंपू के साथ के, दक्षिण के युद्ध में मारे गए सवाई राजा शूरसिंहजी के कुछ वीरों के नामः
भाण-राठोड़, ( बेठवासिया), वैरसी-जैसा भाटी (रायमलोत)।
वि० सं० १६६२ ( ई० स० १६०५ ) में, मांडवी (गुजरात ) के, कोलियों के साथ के युद्ध में मारे गए सवाई राजा शूरसिंहजी के कुछ वीरों के नाम:हरीसिंह-मेड़तिया ( चांदावत ), गोपालदास राठोड़ ( मांडणोत ), जैसिंह-राठोड़
( करमसीहोत ), गोपालदास राठोड़ (ईडरिया), ईशरदास राठोड़ (नींबावत), जसवंत राठोड़ (कलावत ) ( जाडण ), रायसिंह राठोड़ (ईशरदासोत), किशनसिंह राठोड़ ( मेहाजलोत ), तिलोकसी-राठोड़ (महेशोत ), माधोदास राठोड़ (गोपालदासोत ), कचरा-राठोड (शिवराजोत ), सूरजमल-चांपावत (जैमलोत ), रामदास-चांपावत, भोपत-राठोड (राणावत ), सांवलदास-जोधा ( राणावत ), ठाकुरसी-साहानी (रामदासोत ), पांचासाहनी (नंदावत), माधोदास-मांगलिया ( सादूलोत ), रायसिंह-भाटी (जसावत ), भांण-भाटी (कलावत), कुंभा-चौहान (गोइन्दोत), भोपत-मुहता (मानसिंहोत )।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com