________________
मारवाड़ का इतिहास
परिशिष्ट-५
मारवाड़ - राज्य के कुछ मुख्य-मुख्य महकमों का हाल
प्रधान मन्त्री (चीन मिनिस्टर ) के अधीन महकमें:
महकमा खास.
1
यह राज्य का मुख्य महकमा ( Secretariat ) है और इसकी स्थापना आदि के विषय में इस इतिहास में यथास्थान लिखा जा चुका है । ई० स० १९२२ और १९२८ में इसे नवीन ढंग पर लाने के लिये इसके प्रबन्ध में और भी उन्नति की गई और ई० स० १९३० के सितम्बर में राजकीय काउंसिल के प्रत्येक मैम्बर के लिये एक-एक सेक्रेटरी नियुक्त किया गया । इससे मैम्बरों का काम बहुत कुछ हलका हो गया और उन्हें विशेष महत्त्व के मामलों की तरफ़ ध्यान देने का समय मिल गया । न्याय के कार्य को और भी उन्नत बनाने के लिये ई० स० १९३५ में कानूनी सलाहकार ( Leagal adviser ) का पद नियत किया गया और इस सम्बन्ध के कागजात उसकी सलाह के साथ काउंसिल में पेश होने का नियम बनाया गया ।
ई० स० ११३७ में महकमा खास के प्रबन्ध में फिर संशोधन किया गया । इस समय पोलिटिकल डिपार्टमैन्ट और काउंसिल के कार्य संचालन के लिये एक-एक ऐसिस्टैन्ट सेक्रेटरी भी नियत है ।
पुलिस का महकमा.
इसमें १ इन्सपैक्टर जनरल और १ डिप्टी इन्सपैक्टर जनरल के अलावा डिस्ट्रिक्ट सुपरिन्टैन्डैन्ट, १ डिप्टी सुपरिन्टैन्डैन्ट, २२ इन्सपेक्टर, ६ पब्लिक प्रौसीक्यूटर, ११२ सब-इन्सपेक्टर, ६ सब कोर्ट इन्सपेक्टर, ४७६ हैड कॉन्स्टेबल, २०७६ कॉन्स्टेबल, ८० चौकीदार और ६७ नम्बरदार हैं ।
पुलिस के महकमे की कार्रवाई का हाल यथास्थान दिया जा चुका है और यह महकमा बराबर उन्नति करता जा रहा है ।
६०२
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com