________________
मारवाड़ का इतिहास
परिशिष्ट-४
मारवाड़-नरेशों के दान दिए हुए कुछ अन्य गांवों का विवरण.
३. राव धूहड़जी राव धूहड़जी के दान किए गांवों का उल्लेख इस इतिहास के पृष्ठ ४७ के फुटनोट नंबर ६ में किया जा चुका है। परन्तु उनके इन दो गांवों के दान का उल्लेख और भी मिलता है:१. तरसींगड़ी-सोढ़ां और २. ढूंढली ( पचपदरा परगने के ) पुरोहितों को ।
२०. राव चन्द्रसेनजी. राव चन्द्रसेनजी के एक गांव के दान का उल्लेख इस इतिहास के पृष्ठ १६० पर किया जा चुका है। परन्तु उनके निम्नलिखित गांवों के दान का उल्लेख और मी मिलता है:--
१. चारणों का बाड़ा ( सिवाना परगने का ) और २. खाड़ा आसियां (पचपदरा परगने का ) चारणों को।
२७. महाराजा अभयसिंहजी.
महाराजा अभयसिंहजी के दिए गांवों के दान का विवरण इस इतिहास के पृष्ठ ३५७ के फुटनोट नं० ३ में दिया गया है। उनमें के प्रथम ६ गांव चारणों को दिए गए थे । उनमें का (१) आलावास सोजत परगने का था, (४) टाटरवी नागोर परगने का था और (५) रांणावास का शुद्ध नाम राणासर था ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com