________________
[ लाट नवसारिका खण्ड शासन पा कथित इस यवन आक्रमणका समर्थन मुसलमानी इतिहास से भी होता है। मुसलमान इतिहास कुतूहुल बलादान के पर्यालोचन से ज्ञात होता है कि खलीफा हस्सामने जुनेद को सिन्ध का शासक नियुक्त किया था। और वह खलीफाकी आज्ञा से सिन्ध से आगे बढ़कर मरमाड, मण्डल, दलमज, बास्स, अमेन, मालिव, बहेरमिद और जुज पर आक्रमण किया था। इन नामों पर दृष्टिपात करने से प्रगट होता है कि अरबी लिपि के दोष से स्थानों
और राज्य के नाम में अन्तर पड़ गया है। कथित देशों में से कुछ देशों का वर्तमान परिचय पाना असंभव है किन्तु अधिकांश नाम ऐसे हैं जिनका अनायासही परिचय पाया जा सकता है। हम निम्न भागमें कुतूहुल बलादान कथित नामों को लिख कर उनके समानन्तर में वर्तमान नामों को लिखते है।
तुलनास्मिका सूचि
कुतूहुल बलादान के नाम
वर्तमान नाम
भरूच
१-मरमाड
मारवाड २-मण्डल
वीरमगाम (चतुर्दिक) ३–दमलेज
कमरेज ४-बरस ५–अमेन
उज्जैन ६–अलबेले माल
भीनमाल (श्री माल) -वहिरमद
(संभवतः मौर्य वन) ८-मालिव
मालवा ९-जुज
भुज प्रस्तुत शासन पत्र हमें बताता है कि मुसलमानोंने सिन्ध, कच्छ, सौराष्ट्र, चापोत्कट मौर्य और गुर्जरोंपर आक्रमण किया था । इनसे अतिरिक्त वह स्थानोंका परिचय उद्धृत सूची से मिलता है । मुसलमानों के इस आक्रमणका मौर्य वन (चित्तोड़) के मोरी परमारों उनके
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com