________________
[ १०३ ]
पर्युषणा किवी होवे तो उत्कष्ट से १२० दिन रहते हैं पीछे कार्तिक पूर्णिमाको अवश्य विहार करे, परन्तु वर्षादि कारणसे चिख्खल कर्दमादि कारण योगे अपवाद से मार्गशीर्ष पूर्णिमा तक भी रहना कल्पे पीछे तो अपवाद से भी अवश्य निकले विहार करे, नही करे तो प्रायश्चित आवे जहां आषाढमास कल्प किया होवे वहां ही चौमासी ठहरे तथा मार्गशीर्ष पूर्णिमाको बिहार करे तो उत्कृष्ट छ मासका कालावग्रह होता है इत्यादि
1
अब पाठकवर्ग देखिये उपरका दोनु पाठ प्राचीनकाल में पूर्वधरों के समयका उग्रविहारी महानुभाव पुरुषोंको जैन ज्योतिषानुसार बर्तने का है जिसमें उत्तर्ग से आषाढ़ पूर्णिमा से कार्तिक पूर्णिमातक पर्युषणा करे और अपवादसे श्रावण कृष्ण । ५ । १० । ३० । श्रावण शुक्ल ५ । १० । १५ । भाद्र कृष्णा । ५ । १० । ३० । और भाद्र शुक्ल ५ । इन दिनोंमें जहां योग्यक्षेत्र मिले वहां हो पर्युषणा करे । परन्तु पञ्चमीको उल्लङ्घन नही करे, जिससे जघन्य में 90 दिनकी पर्युषणा होती है तथा मध्यम से । ७५। ८० । ८५ । ९० । ९५ । १०० । १०५ । ११० । १९५ । ऐसे नव प्रकार की पर्युषणा होती है और उत्कृष्टसे १२० दिन की पर्युषणा होती है ।
1
जिसमें चन्द्र संवत्सर में अपवादसे भी पचास दिन की भाद्र शुक्ल पञ्चमीको उल्लङ्घन नही करे जिससे पोछाड़ीके 90 दिन रहते हैं तैसेही अभिवर्द्धित संवत्सर में अपवाद से भी वीशमें दिनकी श्रावण शुक्ल पञ्चमी को उल्झन नही करे जिससे पीछाड़ीके कार्तिक पूर्णिमा तक १०० दिन रहते हैं और श्रावण शुक्लपञ्चमीको सांवत्सरिक
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com