________________
[ ५२ ]
और भी श्रीजिनभद्र गणिक्षमाश्रमणजी महाराज युगप्रधान महाप्रभाविक प्रसिद्ध है जिन्होंके शिष्य श्रीशीलाङ्गाचार्यजी भी महाविद्वान् श्रीआचाराङ्गादि १९ अङ्गरूप सूत्रों की टीका करनेवाले प्रसिद्ध है जिसमें श्रीआचाराङ्गजी तथा श्रीसूयगडाङ्गजी सूत्रकी टीका तो सुप्रसिद्धिसे वर्त रही हैं और बाकी श्रीस्थानाङ्गजी आदि नवसूत्रों की टीका विच्छेद होगई थी जिससे श्रीअभयदेवसूरिजीनें दूसरी वार बनाई है सो प्रसिद्ध है श्रीशीलाङ्गाचार्य्यजी विक्रम संवत् ६५० के लगभग हुवे हैं सो श्रीआवाराङ्गजी सूत्रकी व्याख्या रूप टीका करते दूसरे श्रुतस्कन्धकी व्याख्याके आदिमें ही चलाका विस्तार किया है परन्तु यहाँ थोड़ासा लिखता हु श्री मकसूदाबाद निवासी धनपतिसिंह बहादुरकी तरफ से श्रीआ वाराङ्गजी मूलसूत्र, भाषार्थ, दीपिका और वृहत् वृत्ति सहित छपके प्रसिद्ध हुवा है जिसके दूसरा श्रुतस्कन्धके पृष्ठ ४ में सें चला विषयका थोड़ासा पाठ नीचे मुजब जानो
यथा-
चड़ाया निक्षेपः नामादिः षड् विधः नामस्थापने मु द्रव्यचड़ा डा व्यतिरिक्ता सचित्ता कुक्कुटस्य अचित्ता मुकुटस्य च डामिश्रा मयूरस्य, क्ष ेत्रचचूड़ा लोकनिःकुटरूपा कालचूड़ा अधिकमासक स्वभावा भावात्वियमेव क्षयोपशमिकभाववर्तित्वात् तथा (इसके पहले तीसरे पृष्ठ में) कालाग्रमधिकमासकः यदिवाग्र शब्दः परिमाणवाचक इत्यादिदेखो ऊपरोक्तशास्त्रों के कर्ता में श्रीजिनदास महत्तराचार्य्यजी पूर्वधरगीतार्थ पुरुष प्रसिद्ध है तथा श्रीहरिभद्र सूरिजी भी पूर्वधर गत गीतार्थ पुरुष प्रसिद्ध हैं और श्रीजिनभद्रगणि
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com