________________
ज्ञानी पुरुष ( भाग - 1 )
प्रश्नकर्ता : दादा, इतना ही पढ़े हैं फिर भी 'साइन्टिफिक सरकमस्टेन्शियल एविडेन्स' बोल लेते हैं न ?
74
दादाश्री : वह इस तरह से नहीं आता । मैट्रिक फेल वाले को नहीं आएगा ऐसा। यह तो अपने आप ही निकलता है I
यह मैं जो भी अंग्रेजी बोलता हूँ न, वह कहाँ से बोली जाती है वह मुझे भी पता नहीं है ! यह किस तरह से निकलता है, वह तो मैं भी नहीं जानता!