________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir जा Flo श्री पी. एम. चौरड़िया प्रस्तुत पुस्तक के लेखक श्री पी. एम. चौरडिया का जन्म 17 अगस्त, 1939 को जोधपुर में हआ। वर्तमान में आप मद्रास में चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट के रूप में 'पी. एम. चौरडिया एण्ड कम्पनी' के संचालक हैं। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में आपकी प्रारम्भ से ही विशेष रुचि रही है। आप वरिष्ठ स्वाध्यायी हैं। और गत कई वर्षों से पर्यषण के दिनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आपका धामिक शास्त्रीय ज्ञान गहरा है और जीवन में उसे उतारने का बराबर आपका प्रयत्न रहता है। आपका जीवन सरल, सादा और विचार उच्च हैं। मद्रास की कई धामिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक कला संस्थाओं के आप पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य हैं। आप अच्छे बक्ता, कुशल लेखक और उदार हृदय समाजसेवी हैं। मद्रास में 'प्रश्नमंच कार्यक्रम का शुभारम्भ कर आपने यूवापीढ़ी में धार्मिक नैतिक शिक्षण एवं जीवनमूल्यों के निमो Serving JinShasan to विविध पक्षों पर चिन्तन का दया है कि मृत्यु जीवन का अन्त020773 श-द्वार है अतः इससे भयभीत , gyanmandir@kobatirth.org समता-भाव में रमण करते हुए इसका स्वागत करना चाहिए। मृत्युसुधार ही जीवन-सूधार है। कोबा, For Private and Personal Use Only