SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 322
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नृत्याध्यायः ४७. वृश्चिक कुट्टित और उसका विनियोग वृश्चिकं चेद्विधायाघ्र भुजशीर्षे करौ क्रमात् । प्रलपद्मौ निकुट्टघेते तदा वृश्चिककुट्टितम् । यदि एक पैर वृश्चिक मुद्रा और दोनों हाथों को क्रमश: अलपद्म तथा निकुट्ट में धारण किया जाय, तो उसे वृश्चिक कुट्टित करण कहते हैं । साश्चर्याकाशगमनवाञ्छादौ तत्प्रयुज्यते || १२२२|| 1253 आश्चर्य के साथ आकाश गमन और इच्छा आदि के अभिनय में वृश्चिककुट्टित. करण का विनियोग होता है । ४८. लतावृश्चिक और उसका विनियोग 1252 वृश्चिकेऽङ्घ्रियंदा वामः करश्चेत्स्याल्लताकरः । तदा लतावृश्किम् - ३१२ जब एक (दाहिना) पर वृश्चिक मुद्रा में और बायाँ हाथ लताहस्त मुद्रा में हो, तब उसे लतावृश्चिक करण कहते हैं । - तदाकाशोत्पतने आकाश में उड़ने के आशय में लतावृश्चिक करण का विनियोग होता है । ४९. वैशाखरेचित मतम् ॥१२२३ || 1254 रेचितं यत्र पाण्यङ्घ्रिकटिग्रीवं यदा भवेत् । वैशाखस्थानके तत् स्यात् तदा वैशाखरेचितम् ॥१२२४ ॥ 1255 जहाँ दोनों हाथ, पैर, कमर तथा ग्रीवा रेचित में रखे जाँय और वैशाख स्थानक की रचना की जाय, तब उसे वैशाखरेचित करण कहते हैं । ५०. चक्रमण्डल और उसका विनियोग चरयित्वाडितां चारों चक्राकारं भ्रमेद्यदि । यत्र दोलाख्यहस्ताभ्यां देहेनान्तर्नतेन चेत् ॥ १२२५॥ 1256 तत्तदा सद्भिराख्यातं करणं चक्रमण्डलम् ।
SR No.034223
Book TitleNrutyadhyaya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAshokmalla
PublisherSamvartika Prakashan
Publication Year1969
Total Pages514
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy