SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 286
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १८. स्तम्भक्रीडनिका नृत्याध्यायः तिर्यक्प्रसृत पादस्य पार्श्व परतलेन चेत् । यत्र स्पृशेन्मुहुः सोक्ता स्तम्भक्रीडनिका तदा ॥१०४३॥ 1065 जहाँ तिरछे फैले हुए एक पैर के पार्श्व को दूसरे पैर का तलवा बार-बार स्पर्श करे, वहाँ उसे स्तम्भक्रीडनिका चारी कहते हैं । १९. तिर्थकुकुंचिता अङ्घ्रि तिर्यञ्चमाकुञ्च्य न्यस्येद्यत्र समवोचदिमां तिर्यक्कुञ्चितां जहाँ एक पैर को तिरछा करके कुछ सिकोड़ कर बार-बार ( भूमि पर ) रखा जाय, वहाँ उसे अशोक मल्ल ने तिर्यक्कुञ्चिता चारी कहा है । २०. तलदशनी मुहुर्मुहुः । वीरसिंहजः || १०४४ ॥ 1066 चरणौ संहतस्थौ चेत्तिर्यग्विच्युत्य भूतलम् । स्पृशतो बाह्यपाश्वभ्यां स्यात्तदा तलर्दाशिनी ॥१०४५॥ 1067 जब संहत स्थानक में स्थित दोनों चरण तिरछे अलग होकर बाहरी पावों से भूतल का स्पर्श करें, तब उसे तलर्दाशिनी चारी कहते हैं । २१. खुत्ता २७६ पादाग्रेण क्षितौ घातो यत्र खुत्तेति सा मता ॥१०४६॥ जहाँ चरणों के अग्रभाग से पृथ्वी पर आघात किया जाय, वहाँ उसे खुत्ता चारी कहते हैं । २२. लंघितजंघिका खण्डसूचिः स्थितः पादो वेगेनाकृष्य लङ्घ्यते । यत्रान्यचरणेनैषा भवेल्लङ्घितजङ्घका ||१०४७॥ जहाँ खण्डसूचि स्थानक में अवस्थित एक पैर को वेग से खींचकर दूसरा पैर लाँघ जाता है, वहाँ उसे लंघितजंघिका चारी कहते हैं । २३. स्वस्तिका जहाँ पैर स्वस्तिकाकार धारण करें, वहाँ उसे स्वस्तिका चारी कहते हैं । 1068 स्वस्तिकाकृतिभागंङ्घ्रियंत्र सा स्वस्तिका मता ॥ १०४८ ॥ 1069
SR No.034223
Book TitleNrutyadhyaya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAshokmalla
PublisherSamvartika Prakashan
Publication Year1969
Total Pages514
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy