SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 52
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अनु०६] शाङ्करभाष्यार्थ ३७ व्याहृतिका ध्यान करनेसे वायुमें ॥१॥ 'सुवः' इस व्याहृतिका चिन्तन करनेसे आदित्यमें तथा 'महः' की उपासना करनेसे ब्रह्ममें स्थित हो जाता है । इस प्रकार वह खाराज्य प्राप्त कर लेता है तथा मनके पति (ब्रह्म) को पा लेता है । तथा वाणीका पति, चक्षुका पति, श्रोत्रका पति और सारे विज्ञानका पति हो जाता है । यही नहीं, इससे भी बड़ा हो जाता है । वह आकाशशरीर, सत्यस्वरूप, प्राणाराम, मनआनन्द (जिसके लिये मन आनन्दस्वरूप है), शान्तिसम्पन्न और अमृतवरूप ब्रह्म हो जाता है । हे प्राचीनयोग्य शिष्य ! त इस प्रकार [ उस ब्रह्मकी ] उपासना कर ॥ २ ॥ 'स' इति व्युत्क्रम्य 'अयं सः' इस पहले पदका, पाठ क्रमको छोड़कर आगेके 'अयं हृदयाकाशतत्स्य- पुरुपः इत्यनेन सं पुरुषः' इस पदसे सम्बन्ध है । जो जीवयोः स्वरूपन् वध्यते । य एपो- यह अन्तर्हृदयमें-हृदयके भीतर [ आकाश है ] । हृदय अर्थात् ऽन्तर्हदये हृदयस्यान्तहृदयमिति श्वेत कमलके आकारवाला मांसपुण्डरीकाकारो मांसपिण्डः प्रा- | पिण्ड, जो प्राणका आश्रय, अनेकों | नाडियोंके छिद्रवाला तथा ऊपरको णायतनोऽनेकनाडीसुपिर ऊध्र्व- नाल और नीचेको मुखवाला है, जो कि पशुका आलभन (वध) नालोऽधोमुखो विशस्थमाने पशौ किये जानेपर स्पष्टतया उपलब्ध , प्रसिद्ध उपलभ्यते । तस्यान्तर्य होता है। उसके भीतर जो यह कमण्डलुके अन्तर्वर्ती आकाशके एप आकाशः प्रसिद्ध एव कर- समान प्रसिद्ध आकाश है उसीमें .यह पुरुष रहता है। जो शरीररूप काकाशवत् , तसिन्सोऽयं पुरुषः। पुरमें शयन करनेके कारण अथवा पुरि शयनात्पूर्णा वा भूरादयो उसने भूः आदि सम्पूर्ण लोकोंको पूरित किया हुआ है इसलिये लोका येनेति पुरुषः। मनोमयो 'पुरुष' कहलाता है । वह मनोमय
SR No.034106
Book TitleTaittiriyo Pnishad
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGeeta Press
PublisherGeeta Press
Publication Year1937
Total Pages255
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy