SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 149
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ L तैत्तिरीयोपनिषद् मन्त्रोदाहरणमुपपद्यते । ब्रह्म पुच्छं प्रतिष्ठेत्यपि चानुपपन्नं पृथग्न हाणः प्रतिष्ठात्वेन ग्रहणम् । तस्मात्कार्यपतित एवानन्दमयो न पर एवात्मा । [ चली २ ही हैं" इस मन्त्रका उल्लेख संगत हो सके । तथा 'ब्रह्म पुग्छ- प्रतिष्टा है' इस वाक्यके अनुसार प्रतिष्ठारूपसे ब्रह्मको पृथक् ग्रहण करना भी नहीं बन सकता । अतः यह आनन्दमय कार्यवर्ग अन्तर्गत हो है — परमात्मा नहीं है । आनन्द इति विद्याकर्मणोः वह 'आनन्द' यह उपासना और कर्मका फल है, उसका विकार मानन्दमयकोश- फलं तद्विकार आ- | आनन्दमय कहलाता है । प्रतिणदनन् नन्दमयः । स च विज्ञानमय कोश से आन्तर है, क्योंकि विज्ञानमयादान्तरः । यज्ञा- विज्ञानमयकी अपेक्षा आन्तर बतलाया श्रुतिके द्वारा वह यज्ञादिके कारणभूत दिहेतोर्विज्ञानमयादस्यान्तरत्व- गया हैं । उपासना और कर्मका फल सबसे आन्तरतम होना चाहिये; सो भोक्ता के हो लिये है, इसलिये वह पूर्वोक्त सत्र कोशोंकी अपेक्षा आनन्दमय आत्मा आन्तरतम है ही; आन्तरतमश्चानन्दमय आत्मा क्योंकि विद्या और कर्म भी पूर्वेभ्यः । विद्याकर्मणोः प्रियाद्यर्थत्वाच्च । प्रियादिप्रयुक्ते हि विद्याकर्मणी । तस्मात्प्रियादीनां फलरूपाणामात्मसंनिकर्षाद्विज्ञानमयस्याभ्यन्तरत्वमुपपद्यते । [ प्रधानतया ] प्रिय आदिके हो लिये हैं । प्रिय आदि की प्राप्ति के उद्देश्य से ही उपासना और कर्मका अनुष्ठान किया जाता है; अतः उनके फलरूप प्रिय आदिका आत्मासे सान्निध्य होने के कारण विज्ञानमयकी अपेक्षा इस ( आनन्दमय कोश ) का आन्तरतम होना उचित हो है । प्रियादिवासनानिर्वृतो ह्यानन्द - | प्रिय आदिकी वासनासे निष्पन्न श्रुतेः । ज्ञानकर्मणोर्हि फलं भोक्त्रर्थत्वादान्तरतमं स्यात् ।
SR No.034106
Book TitleTaittiriyo Pnishad
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGeeta Press
PublisherGeeta Press
Publication Year1937
Total Pages255
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy