SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 387
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३८० अष्टावक्र-गीता भा० टी० स० है ? अर्थात् आत्मा और अनात्मा का व्यवहार अज्ञानी मूर्ख की दृष्टि में होता है। और शुभ कहाँ है ? और अशुभ कहाँ है ? चिन्ता और अचिन्ता कहाँ है ? किन्तु केवल चेतन ही अपनी महिमा में स्थित है ।। ४ ॥ मूलम् । क्व स्वप्नः क्व सुषुप्तिर्वा क्व च जागरणं तथा । क्व तुरीयं भयं वापि स्वमहिम्निस्थितस्य मे ॥५॥ पदच्छेदः । क्व, स्वप्नः, क्व, सुषुप्तिः , वा, क्व, च, जागरणम्, तथा, क्व, तुरीयम्, भयम्, वा, अपि, स्वमहिम्नि, स्थितस्य, मे ।। अन्वयः। शब्दार्थ । | अन्वयः। शब्दार्थ । स्वमहिम्नि=अपनी महिमा में तथा और स्थितस्य स्थित हुए जागरणम् जाग्रत् है ? मे मुझको क्व कहाँ क्व कहाँ तुरीयम्=तुरीय है ? स्वप्नः स्वप्न है ? अपि और च और वा=अथवा क्व कहाँ क्व कहाँ सुषुप्तिः सुषुप्ति है ? भयम्=भय है ? भावार्थ । हे गुरो ! मेरी दृष्टि में जाग्रत्, स्वप्न तथा सुषुप्ति ये तीनों अवस्थाएँ भी नहीं हैं; क्योंकि ये तीनों अवस्थाएँ बुद्धि के धर्म हैं, सो बुद्धि ही मिथ्या भान होती है । तुरीय अवस्था वा-अथवा
SR No.034087
Book TitleAstavakra Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRaibahaddur Babu Jalimsinh
PublisherTejkumar Press
Publication Year1971
Total Pages405
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy