SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 307
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अष्टावक्र गीता भा० टी० स० ३०० के लिये वह प्रयत्न नहीं करता है । जिस पुरुष का स्त्री आदिकों में राग होता है और जो उसके संग से आनन्द मानता, वही अज्ञानी व्यभिचार के लिये प्रयत्न करता है । जिस पुरुष को कभी मिश्री खाने को नहीं मिली है और न उसके रस को जानता है, वही गुड़ या राब के खाने के लिये यत्न करता है । जिसको नित्य ही मिश्री खाने को मिलती है, वह कदापि गुड़ के रस के लिये यत्न नहीं करता है । जो नीम का कीट है या विष्ठा का ही है, वह मिश्री के स्वाद को नहीं जानता । अज्ञानी पुरुष विष्टा - रूपी विषयानन्द का स्वाद लेनेवाला है | ज्ञानवान् आत्मानन्द-रूपी मिश्री के स्वाद का लेनेवाला है, इस वास्ते अज्ञानी के आनन्द को नहीं जान सकता है ।। २५ ।। मूलम् । अतद्वादीव कुरुते न भवेदपि बालिशः । जीवन्मुक्तः सुखी श्रीमान् संसरन्नपि शोभते ॥ २६ ॥ पदच्छेदः । अतद्वादी, इव कुरुते, न भवेत्, अपि, बालिश, जीवन्मुक्तः, सुखी, श्रीमान्, संसरन्, अपि, शोभते ।। अन्वयः । उल्टा याने विरुद्ध = उस कहनेवाले की तरह कि अहं इदं कार्य | मैं इस कार्य को न करिष्यामि नहीं करूँगा अद्वादी_ इव शब्दार्थ | अन्वयः । जीवन्मुक्तः = ज्ञानी कुरुते = कार्य को करता है अपि =तो भी बालिशः = मूर्ख शब्दार्थ | न भवेत्= | को नहीं प्राप्त होता है नहीं होता है अर्थात् मोह अतएव = इसी लिये संसरन्= { व्यवहार को करता
SR No.034087
Book TitleAstavakra Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRaibahaddur Babu Jalimsinh
PublisherTejkumar Press
Publication Year1971
Total Pages405
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy